देश
जमीन कब्जाने के आरोप में आजम खान पर मामला दर्ज, अब तक कुल 27 मुकदमे दर्ज

अपने विवादों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें इन दिनों कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब उनके खिलाफ अब जमीन कब्जाने के मामले में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बीते कुछ दिनों में सपा सांसद के खिलाफ अब तक कुल 27 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बता दें कि आजम खान हमेशा से ही अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में आजम खान ने राज्यसभा में महिला स्पीकर पर विवादित टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी था।