
नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को आर्टिकल 370 खत्म करने पर कहा कि गलतियां करने वालों ने ही इतिहास लिखा है। उन्होंने कहा जब सेना युद्ध जीत रही थी तब युद्धविराम क्यों किया गया।
उन्होंने कहा कि अगर उस समय सेना को युद्ध के लिए न रोका जाता तो आज पीओके भी नहीं बनता। सब जम्मू-कश्मीर ही होता। उन्होंने कहा कि 370 को लेकर कई गलतफहमियां हैं। शाह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल न होते तो रियासत का एकीकरण न होता।