ब्रेकिंग
रो रही पत्नी का सिंदूर धोया, फिर बॉयफ्रेंड संग करवाए 7 फेरे, पति बोला- मुझे जहर देकर… मोदी का आज बिहार दौरा, तेजस्वी यादव ने PM से पूछे ये 12 सवाल लिव-इन-पार्टनर को मार डाला, फिर 11 दिन बाद खुद भी दे दी जान… फ्लैट से आई बदबू ने खोला राज सोनम की 4 सहेलियां, सबसे खास कौन? राजा रघुवंशी की मां को जिस पर शक, बोलीं- मेरे बेटे की हत्या का राज... प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक, लाइव दर्शन की सुविधा…काशी विश्वनाथ धाम में इस बार सावन को लेकर क्या है तैयार... दिल्ली में लगातार 5 दिन बारिश, बिहार-UP सहित इन 15 राज्यों में अलर्ट; जानें पहाड़ों का हाल सिवनी जिला कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आहट: राजकुमार 'पप्पू' खुराना की विदाई तय, पंकज शर्मा और ... सिवनी में जुए और सट्टे पर पुलिस का शिकंजा, 9 गिरफ्तार आदिवासी समुदाय के जीवनस्तर में आया बदलाव, मोदी सरकार ने 3 गुना बढ़ाया बजट; अब जल, बिजली और शिक्षा मे... ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025ः बढ़ती जा रही अशांति, 2025 में दूसरे विश्व युद्ध से भी खराब हालात..रिपोर्ट म...
मनोरंजन

आइसक्रीम के लिए बच्चों की तरह कोशिश करते दिखीं मौनी राॅय, लग रही हैं बेहद क्यूट

छोटे पर्दे से बड़े पर्दें पर अपनी पहचान बनाने वाली मौनी राॅय को भला कौन नहीं जानता। सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म गाॅल्ड से मौनी राॅय ने बाॅलीवुड में कदम रखा। जो बाॅक्स आफिस पर काफी हिट हुई। बता दें समय-समय पर मौनी सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मौनी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक आइसक्रीम के लिए जद्दोजहद करतीं नजर आ रही हैं।

एक मिनट 27 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे मौनी रॉय आइसक्रीम पार्लर पर खड़ी हैं और वेंडर उन्हें आइसक्रीम दे रहा है। लेकिन आइसक्रीम देने के साथ ही साथ वो मौनी को चिढ़ा भी रहा है।वीडियो में मौनी रॉय बेहद क्यूट लग रही हैं। इसके साथ ही मौनी के एक्सप्रेशन्स भी काफी किलर हैं। एक तरफ जहां वो कई बार झुंझला सी जाती हैं तो वहीं दूसरी ओर वो बच्ची की तरह फिर से आइसक्रीम लेने की कोशिश

करने लगती हैं।

वीडियो के अंत में आखिरकार मौनी को आइसक्रीम मिल ही जाती है। जिसके बाद वो बेहद खुश हो जाती हैं। वहीं बात मौनी के लुक्स की करें तो वो रेड एंड व्हाइट स्ट्रिप्स की ड्रेस में नजर आ रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button