
इंदौर: एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने पद छोड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही एनएसयूआई का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने की भी बात कही। विपिन वानखेड़े आगर मालवा से विधायक हैं।
नए अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में इंटरव्यू किए जा चुके हैं। आधिकारिक पुष्टि से पहले विपिन वानखेड़े ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। बता दें कि विपिन वानखेड़े पिछले दो बार से लगातार एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष बने हैं।