
कार्यक्रम के दौरान जिले के नगरीय निकाय नरसिंहपुर के 44, गाडरवारा के 5, करेली के 76, गोटेगांव के 12, तेंदूखेड़ा के 98, चीचली के 5, सांईखेड़ा के 35 एवं सालीचौका के 35 हितग्राहियों को कुल 36 लाख 30 हजार रूपये वितरित किये गये। इनमें से जिले के 8 नगरीय निकायों में 257 हितग्राहियों को 10 हजार रूपये के मान से 25 लाख 70 हजार रूपये और 53 हितग्राहियों को 20 हजार रूपये के मान से 10 लाख 60 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी व उपाध्यक्ष दीपक दुबे, डॉ. अनंत दुबे, विनीत नेमा, मनमोहन बंटी सलूजा, मनीष ठाकुर, भगवानदास राय, सुदर्शन वैद्य, प्रमेश शंकर शर्मा, अमितेन्द्र नारौलिया एवं अजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में प्रतीक स्वरूप 6 हितग्राहियों सोनू मेहरा, शैलेन्द्र साहू, गजराज सिंह लोधी, राजेश कतिया, नर्मदा प्रसाद चौधरी व रूपेश मेहरा को चैक वितरित किये गये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने- अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को लाभांवित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। योजनाओं का लाभ मिलने से आमजनता का विश्वास बढ़ता है। शासकीय योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया। सबसे पीछे एवं नीचे तक के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही गई।