
राष्ट्र चंडिका, सिवनी। केन्द्रीय राज्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति विभाग प्रहलाद सिंह पटेल प्राप्त अधिकृत कार्यक्रमानुसार गुरूवार 26 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे छिन्दवाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 2..00 बजे सिवनी पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं दोपहर 2.45 बजे सिवनी से गोटेगांव नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।