
ईटानगरः पोनूंग डोमिंग के अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बधाई दी है। डोमिंग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण, मेजर पोंग डोमिंग ने इतिहास रच दिया। पोनूंग डोमिंग अरुणाचल प्रदेश से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल तक पहुंचने वाली पहली महिला सैन्य अफसर हैं
A proud moment for all of us…
Major #PonungDoming creates history. She is first woman Army officer from #Arunachal to be elevated to the rank of Lieutenant Colonel in the #IndianArmy.
Hearty congratulations and best wishes! @adgpi