
श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने का कोई भी मौका आतंकी चूक नहीं रहे हैं। मंगलवार को कुलगाम के बरजालू में आतंकवादियों ने भाजपा वर्कर को गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मोत हो गईजनकारी के अनुसार आतंकवादियों ने भाजपा के कार्यकर्ता जावेद अहमद डार पुत्र अब्दुल्ला डार को उनके घर के बाहर गोली मार दी। जावेद कुलगाम के विधानसभा इंचार्ज थे। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है।आपको बता दें कि पिछले सप्ताह आतंकियों ने राजोरी में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला किया था। हमले में एक चार वर्ष केमासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे। उससे पहले कश्मीर में ही भाजपा नेता और उनकी नत्नी की भी आतंकियों ने हत्या कर दी थी।