लाइफ दुखद होगी अगर ये अजीब ना हो- स्टीफन हॉकिंग

दुनिया में वैसे तो हर इंसान से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, लेकिन आज हम जिस इंसान की बात करने जा रहे हैं वो वाकई पूरी दुनिया के सामने इस बात की मिसाल पेश करते हैं इस दुनिया की कोई भी बाधा आपके इरादे के आगे टिक नहीं सकती है। हम बात कर रहे हैं स्टीफन हॉकिंग की जिन्होंने अपनी ऐसी गंभीर बीमारी को भी अपने सपनों के आगे नहीं आने दिया जिसमें वो ना तो बोल सकते थे और ना ही चल फिर सकते थे। लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने दुनिया को वो अनमोल ब्रह्माण्ड का ज्ञान दिया जिसकी उसको जरूरत थी। तो चलिए आपको बताते हैं इस महान व्यक्ति के कुछ प्रेरक विचार-
1.भले ही आपका जीवन कितना भी कष्टदायक हो पर हर किसी के पास एक मौका होता है कुछ कर दिखाने का।
2.आप जो भी करें उसे अपना लक्ष्य बना लें जैसे ब्रह्माण्ड को समझना ही मैंने अपना लक्ष्य बना लिया है।
3.बिना किसी लक्ष्य के आपका जीवन खाली है। यह लक्ष्य ही है जो आपके जीवन को मतलब देता है।
4.मेरा मानना है कि ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो असंभव हो क्योंकि चीज़े खुद को असंभव नहीं बना सकती।
5.चाहे ज़िन्दगी जितनी भी कठिन लगे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं।
6.मैंने देखा है वो लोग भी जो ये कहते हैं कि सब कुछ पहले से तय है और हम उसे बदलने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते, वे भी सड़क पार करने से पहले देखते हैं।
7.लाइफ दुखद होगी अगर ये अजीब ना हो।
8.जब किसी की उम्मीद एकदम ख़त्म हो जाती है, तब वो सचमुच हर उस चीज की महत्ता समझ पाता है जो उसके पास है।
9.मैं बस एक बच्चा हूँ जो कभी बड़ा नहीं हुआ। मैं अभी भी ये ‘कैसे’ और ‘क्यों’ वाले सवाल पूछता रहता हूँ। कभी-कभार मुझे जवाब मिल जाता है।
10.मैं मौ‘त से नहीं डरता, लेकिन मुझे म’रने की कोई जल्दी नहीं है। मेरे पास पहले करने के लिए इतना कुछ है।