ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
देश

एक बच्ची के तीन बाप, अस्पताल में हुआ ये दिलचस्प ड्रामा

कोलकाताः आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिन्हें सुनकर और पढ़कर लोग हैरानी में पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कोलकाता में सामने आया। यहां पर एक बच्ची ने जन्म लिया और तीन लोगों ने दावा किया कि वो उस बच्ची का पिता है। अस्पताल में जिस समय बच्ची का जन्म हुआ तो तीन अलग अलग मर्दों ने उस बच्ची का बाप होने का दावा किया। मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल को पुलिस बुलानी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक 21 साल की महिला को डिलिवरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। लड़की के साथ उसकी मां और एक लड़का आया था। लड़के ने अपने आपको लड़की का पति बताते हुए अस्पताल के सभी जरुरी फॉर्म पर जानकारी भरी और अस्पताल की फीस भी दी। जिसके बाद महिला को रविवार सुबह डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

थोड़ी देर बाद अस्पताल में दूसरा व्यक्ति पहुंचा और उसने दावा किया कि वह महिला का पति है। इसके बाद असली ड्रामा शुरू हुआ। अस्पताल ने उन्हें बताया कि वह लेट हैं, पहले ही एक व्यक्ति ने खुद को महिला का पति बताकर फॉर्म पर साईन कर दिए हैं। उस वक्त महिला लेबर रूम में थी। इसके बाद महिला के पति होने का दावा करने वाले दोनों लोग आपस में भिड़ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को बुलाया और किसी के भी महिला के पास जाने पर रोक लगा दी। पुलिस दोनों लोगों को बाहर ले गई और अपनी जांच शुरू की और दोनों को मैरिज सर्टिफिकेट लाने को कहा और दूसरा व्यक्ति तुरंत मैरिज सर्टिफिकेट ले आया।

लेकिन असली ड्रामा तो तब  शुरु हुआ जब एक तीसरा व्यक्ति भी अस्पताल में पहुंच गया और बच्ची का बाप होने का दावा करने लगा। पुलिस इस मामले को लेकर चकरा गई और महिला के होश में आने का इंतजार किया और पुलिस ने कहा कि वो महिला के बयानों पर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं। जब महिला होश में आई तो महिला ने तुरंत उक्त व्यक्ति को पहचान लिया जो मैरिज सर्टिफिकेट लेकर आया और उसे ही अपना पति और बच्ची का बाप बताया।

महिला ने बताया है कि दोनों की अप्रैल में शादी हुई थी, लेकिन लड़के और उसके परिवार वालों ने मुझे अपनी बहू स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद लड़की ने लड़के के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई और लड़का जेल चला गया था। इसके बाद लड़के ने बताया, ‘’हम एक क्लब में मिले थे और रिलेशनशिप में आ गए, लेकिन जब वह प्रेगनेंट हुई तो मैंने उससे कुछ समय मांगा, क्योंकि मुझे लगा कि परिवार शुरू करने के लिए अभी हम बहुत छोटे हैं, लेकिन वह परेशान हो गई और उसने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन अभी व्हाट्सएप पर स्टोरी देखकर मुझे पता चला कि मैं पिता और वो मां बन गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button