ब्रेकिंग
सिवनी में रील बनाने के चक्कर में गई जान: चप्पल फिसली और खाई में बह गया युवक ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह
देश

सुप्रीम कोर्ट में फिर मिली तारीख, भाजपा ने स्‍पीकर पर उठाए सवाल

बेंगलुरु। Karnataka Floor Test कनार्टक विधानसभा में सियासी ड्रामे का पटाक्षेप होता दिख नहीं रहा है। सुप्रीम कोर्ट में आज फि‍र मामले की सुनवाई टल गई है। बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि स्‍पीकर शक्ति परीक्षण के तहत होने वाली वोटिंग को जानबूझ कर लटकाने की कोशिश कर रहे हैं। रोहतगी ने सर्वोच्‍च अदालत से यह गुजारिश की कि वह स्पीकर को निर्देश दे कि वह आज ही शाम को छह बजे तक कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की विश्वासमत के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा कराएं। अदालत में स्‍पीकर की ओर से यह कहा गया कि आज शाम तक विश्‍वास मत पर वोटिंग होने की संभावना है। इस पर अदालत ने दो निर्दलीय विधायकों की ओर से दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई कल यानी बुधवार तक के लिए स्‍थगित कर दी।

स्‍पीकर ने दी शाम छह बजे तक की डेड लाइन 
विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सोमवार को आधी रात के बाद मतदान कराए बगैर ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी। आज फिर से विश्वास मत पर बहस हो रही है। उम्‍मीद है कि शाम तक शक्ति प‍रीक्षण पर वोटिंग कराई जा सकती है। कनार्टक विधानसभा में सोमवार को रात भर चले सियासी ड्रामे के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (KR Ramesh Kumar) ने विस अध्यक्ष ने बागी विधायकों को मिलने के लिए भी बुलाया है। साथ ही शक्ति परीक्षण के लिए डेड लाइन भी दी है। स्‍पीकर ने कुमारस्‍वामी (HD Kumaraswamy) सरकार को मंगलवार शाम छह बजे तक बहुमत साबित करने का वक्‍त दिया है।

Live Update-
15.10PM: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने विधानसभा में कहा कि मैंने एमटीबी नागराज से बात की और उन्‍होंने भी एक बयान दिया। क्‍या हम उन्‍हें बंद नहीं कर सकते थे… नहीं क्‍योंकि हमें उन पर भरोसा है। उन्‍हें यहां लाइये… उन्‍हें सरकार के खिलाफ वोट देने दीजिए।

15.05PM: जिन लोगों ने मुझ पर पीठ के पीछे से वार किया है, वे भाजपा नेता नहीं हैं। बल्कि मुंबई में मौजूद बागी हैं। चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे आप के साथ भी बिल्कुल वैसा ही व्‍यवहार करेंगे। मैं आप सबसे कह रहा हूं कि वे मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं।

15.00PM: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। वह कुमारस्‍वामी की सरकार में बचाने के लिए फ्लोर टेस्‍ट की प्रक्रिया में जानबूझकर देर कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोज शक्ति परीक्षण की डेडलाइन बढ़ा दी जाती है। स्‍पीकर ने अपनी भूमिका से सभी को निराश किया है।

14.00PM: बागी विधायको के वकीलों ने स्पीकर केआर रमेश कुमार से विधानसभा स्थित उनके चेंबर में मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी के एक दल ने भी स्पीकर से भेंट की है। कांग्रेस ने मांग की है कि बागी विधायकों को विधानसभा में आकर फ्लोर टेस्‍ट की कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए।

12.59PM: बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश पारित करते हुए कहा कि अदालत यह उम्‍मीद करती है कि आज फ्लोर टेस्‍ट हो जाएगा। मुझे उम्मीद है कि इस आदेश से स्‍पीकर को पता चल जाएगा कि उनकी स्थिति क्‍या है और संविधान उन्‍हें किस दायित्‍व के लिए बाध्‍य करता है।

ANI

@ANI

Mukul Rohatgi, representing rebel MLAs in SC: SC has passed an order saying that Court is optimistic that Speaker will hold floor test today; has kept the matter for tomorrow. I hope the Speaker realizes what his position is, what Constitution obliges him to do.

Twitter पर छबि देखें
51 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

12.50PM: सुप्रीम कोर्ट ने दो निर्दलीय विधायकों की ओर से विश्वासमत के लिए जल्द वोटिंग कराए जाने का निर्देश देने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया है।

12.20PM: सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी बोले, अदालत से आग्रह है कि वह स्पीकर को निर्देश दे कि वह आज ही शाम को छह बजे तक कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की विश्वासमत के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा कराएं।

ANI

@ANI

J Shettar, BJP: It’s the final day for this govt. We believed y’day was the last but because of the ‘milapi kushti’ in b/w ruling party&others they postponed it for one day…We’ll see what happens&if division of votes take place this govt will definitely be defeated.

Twitter पर छबि देखें
23 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

10.30AM: विघानसभा में विधयकों का पहुंचना शुरू हो गया है। भाजपा ने कहा है कि आज का दिन इस सरकार के लिए आखिरी दिन है। भाजपा नेता जे शेट्टार (J Shettar) ने कहा कि आज देखना यह है कि होता क्‍या है। यदि फ्लोर टेस्‍ट को लेकर वोटिंग हुई तो मौजूदा सरकार का जाना तय है।

ANI

@ANI

Shobha Karandlaje, BJP: They don’t have the numbers. They’re a minority govt. MLAs are in Mumbai. They don’t want to come. Let’s see what happens by this evening. Confident that this govt will definitely go. This isn’t a people’s govt. People are upset,MLAs are upset.

Twitter पर छबि देखें
38 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

10.20AM: भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि कुमारस्‍वामी की सरकार के पास संख्याबल नहीं है। मौजूदा सरकार बहुमत खो चुकी है। विधायक परेशान हैं। वे मुंबई में हैं और आना नहीं चाहते। देखते हैं कि आज शाम तक होता क्या है। यह सरकार गिर जाएगी। यह लोगों की सरकार नहीं है।

High Lights-
विधायक दल के नेता जारी कर सकते हैं व्हिप 
विधानसभा अध्यक्ष ने कल व्यवस्था दी कि विधायक दल के नेता को व्हिप जारी करने का अधिकार है। यदि कोई शिकायत उनके पास पहुंचती है तो वह नियमों का पालन करते हुए फैसला लेंगे। इस बीच, कांग्रेस ने जोर दिया कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लिए जाने तक मतदान नहीं कराया जाए। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ मंत्री कृष्ण ब्यारे गौड़ा ने कल कहा, ‘मैं आसन से पहले विधायकों के इस्तीफा पर फैसला लेने का आग्रह करता हूं। इसके बिना विश्वास मत का औचित्य नहीं रह जाएगा। क्या इस्तीफा स्वैच्छिक व जायज है? क्या वे लोकतंत्र के खिलाफ नहीं हैं?’

न अखबार पढें, न टीवी देखें, खुश रहेंगे  
सोमवार को वकील लिली थामस ने जब कोर्ट से समक्ष अखबार की खबर का जिक्र करते हुए कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात कही और कोर्ट से मामले में दखल देने को कहा तो मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि मैडम आप न तो अखबार पढ़ें न ही टीवी देखें खुश रहेंगी। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने गंभीर होते हुए कहा कि आप एक वकील हैं आपको जो भी कहना है अर्जी दाखिल कर कहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button