देश
शहीद औरंगजेब के दोनों भाई सेना में भर्ती, कहा- हमारी एक-एक सांस देश के नाम

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पिछले साल शहीद हुए घाटी के सैनिक औरंगजेब के 2 छोटे भाइयों ने भी भारतीय सेना ज्वाइन की है। औरंगजेब की पिछले साल 14 जून को आतंकियों ने उस वक्त अगवा कर हत्या कर दी थी, जब वह ईद मनाने के लिए घर लौट रहे थे। अब उनके भाइयों मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर ने भी सेना ज्वाइन कर देश सेवा का जज्बा दिखाया है।
एक टीवी चैनल से बातचीत में औरंगजेब के भाई शब्बीर ने सेना में भर्ती होने के फैसले को लेकर कहा, अपने प्रदेश और हिन्दुस्तान को बचाने तथा अपने भाई का बदला लेने के लिए हम भर्ती हुए हैं। औरंगजेब के छोटे भाई मोहम्मद तारिक ने कहा कि जैसे हमारे भाई ने वतन की खातिर जान दे दी और रैजीमैंट का नाम ऊंचा किया, उसी तरह हम भी अच्छे काम करेंगे और भाई की तरह ही देश के लिए ही जान देने से पीछे नहीं हटेंगे।