
बर्मिंघमः आईसीसी विश्वकप में अभी तक अपराजित विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम आज मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी नई भगवा जर्सी में विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम की नियमित जर्सी नीले रंग की है और उसे टीम ब्लू भी कहा जाता है, लेकिन एजबस्टन मैदान पर होने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया अपनी नई भगवा रंग की जर्सी पहनकर उतरेगी। इसी के साथ इंग्लैंड ने टॉस जीता कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इंग्लैंड के लिए अब शेष दोनों मैचों में करो या मरो जैसी स्थिति हो गयी है, क्योंकि शेष तीन सेमीफाइनल पायदानों पर भारत और न्यूजीलैंड के अलावा उसे पाकिस्तान तथा बंगलादेश से कड़ी टक्कर मिली रही है जो अभी एक समान 7-7 अंकों के साथ पांचवें और छठे नंबर पर है।