
भोपाल: झाबुआ उपचुनाव से पहले कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा मानसून सत्र में सीएम कमलनाथ बीजेपी के 2 विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल को तोड़कर लाए थे। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शरद कोल पाला बदलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद कहा है कि वे बीजेपी के ही है और हमेशा रहेंगे। ऐसे में कांग्रेस का एक विधायक कम हो गया है। हालांकि बीजेपी के नारायण त्रिपाठी अब भी कमलनाथ के साथ नजर आ रहे हैं।