ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
मनोरंजन

फिल्म Inshallah को हिट करने के लिए भंसाली करवाएंगे सलमान और आलिया से ये काम

बाॅलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान हमेशा अपने अपकमिंग फिल्मों के लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। जो दर्शकों को काफी पसंद आती हैं। बता दें सलमान खान पहली बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाल्लाह में रोमांस करते नजर आएंगे और इस फिल्म को लेकर दोनों ही चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें इस फिल्म संजय लील भंसाली ने डायरेक्ट किया है।

बता दें, फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो शायद आपको चौका सकती है। खबर है कि फिल्म की शूटिंग के पहले आलिया और सलमान को संजय लीला भंसाली मॉक शूट यानि नकली शूटिंग करवाएंगे।

ऐसा करवाकर संजय लीला भंसाली ये देखना चाहते हैं कि दोनो में क्या खामियां ताकि शूटिंग से पहले दोनो को करेक्ट किया जा सके। हालांकि ऐसा काफी कम बार देखने को मिलता है लेकिन संजय लीला भंसाली कुछ भी कर सकते हैं। संजय अपनी फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं और इस फिल्म की शूटिंग भी तभी शुरु होगी जब फिल्म के लिए पूरी तैयारी सलमान और आलिया कर लेगें।

एक्ट्रेस आलिया भट्ट..पहले ही बता चुकी हैं कि वो सलमान खान और संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। इसके लिए आलिया भट्ट को वजन भी बढ़ाना है क्योंकि वो सलमान खान के साथ रोमांस करने जा रहे हैं।

बता दें इस फिल्म में सलमान खान एक बिजनेसमैन और आलिया भट्ट एक एक्ट्रेस के रोल में सामने आएंगे। दोनो की दुनिया बिल्कुल अलग है। सलमान खान एक अमीर पिता के बेटे हैं लेकिन पिता ने ये शर्त रखी है कि वो तब सलमान के नाम सारी जायदाद करेंगे जब वो शादी करेगा

इसी के चलते सलमान, आलिया को ‘फेक रिलेशनशिप’ के लिए तैयार करते हैं। चूंकि आलिया फिल्म में एक अभिनेत्री के रोल में हैं। प्रेम कहानी ये सिलसिला चलता रहता है और एक दिन दोनो को सचमुच प्यार हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button