देश
बड़ी खबरः कैप्टन ने मंजूर किया नवजोत सिद्धू का इस्तीफा

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही उन्होनें सिद्धू के इस्तीफे को राज्यपाल के पास भी भेज दिया है। अब नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कैबिनेट का हिस्सा नहीं रहें हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा 10 जून को दिल्ली जाकर राहुल गांधी को भेजा था, लेकिन इस बात की पुष्टि उन्होनें एक महीना बाद अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी।
आपको बता दें कि पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दो दिन से दिल्ली में मौजूद थे और इसी पशोपेश में थे और दो दिन बाद अब कैप्टन ने भी इस बात पर फैसला ले लिया है। नवजोत सिंह सिद्धू भी इससे पहले दिल्ली में थे और वहीं पर इस बात पर फैसला लिया गया है।