
विदिशा: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को विदिशा में एक जमकर बरसे। वे विदिशा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सरकार की वादाखिलाफी पर हमला करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अनेक झूठे वायदे करके मध्यप्रदेश की जनता को छला है। कर्जमाफ़ी नहीं हुई। बिजली गुल होने लगी, बिल भी ज्यादा आने लगे, मेरी योजनाओं का तक लाभ मिलना बंद हो गया। शिवराज ने चेतावनी दी कि अब वक्त आ गया है सरकार को नीद से जगाने का। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनता के काम नहीं हुए तो सरकार नहीं चलने दूंगा।
कमलनाथ सरकार ने अनेक झूठे वादे करके मध्यप्रदेश की जनता को छला। कर्जमाफ़ी नहीं हुई, किसानों को उनके हक़ का पैसा नहीं मिला, बिजली गुल होने लगी, बिल ज़्यादा आने लगे, मेरी योजनाओं का तक लाभ मिलना बंद हो गया।
सरकार को नींद से जगाने के लिए आज विदिशा में #घंटानाद_आंदोलन प्रारम्भ किया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बारिश से आम जन का बहुत नुकसान हुआ। मैं होता तो अब तक लोगों को मुआवज़ा दे देता, लेकिन इस सरकार ने तो सर्वे तक नहीं कराया। राज्य सरकार को चेतावनी देता हूं कि वह शीघ्र सर्वे करवाकर उचित मुआवज़ा जनता को दें, नहीं तो मैं ईंट से ईंट बाजा दूंगा।
Office of Shivraj✔@OfficeofSSC
आज विदिशा में श्री @ChouhanShivraj ने प्रदेश की बेहाल जनता की सुध लेने हेतु कमलनाथ सरकार को नींद से जगाने के लिए स्थानीय नागरिकों और @BJP4MP के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ #घंटानाद_आंदोलन शुरू किया।
बारिश में लोगों के घरों में पानी घुसा, बहुत नुकसान हुआ। मैं होता तो अब तक लोगों को मुआवज़ा दे देता लेकिन इस सरकार ने तो सर्वे तक नहीं कराया। राज्य सरकार को चेतावनी देता हूँ कि वह शीघ्र सर्वे करवाकर उचित मुआवज़ा जनता को दे नहीं तो मैं ईंट से ईंट बाजा दूंगा!: श्री @ChouhanShivraj
आज विदिशा में श्री @ChouhanShivraj ने प्रदेश की बेहाल जनता की सुध लेने हेतु कमलनाथ सरकार को नींद से जगाने के लिए स्थानीय नागरिकों और @BJP4MP के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ #घंटानाद_आंदोलन शुरू किया।
खातों में फूटी कौड़ी तक नहीं डाली
शिवराज सिंह ने कहा कि जब मैं सीएम था तो मैं बेटियों की शादी करवाता था। उनके खातों में पैसे भी डालता था। कांग्रेस ने एक फूटी कौड़ी तक नहीं डाली। इसके अलावा बेटे-बेटियों की फीस भरवाना भी बंद कर दी गई। मेधावी विद्यार्थियों को न लैपटॉप मिल रहा है और न ही स्मार्टफोन!
Office of Shivraj✔@OfficeofSSC
बारिश में लोगों के घरों में पानी घुसा, बहुत नुकसान हुआ। मैं होता तो अब तक लोगों को मुआवज़ा दे देता लेकिन इस सरकार ने तो सर्वे तक नहीं कराया। राज्य सरकार को चेतावनी देता हूँ कि वह शीघ्र सर्वे करवाकर उचित मुआवज़ा जनता को दे नहीं तो मैं ईंट से ईंट बाजा दूंगा!: श्री @ChouhanShivraj
मैं बेटियों की शादी करवाता था तो उनके खातों में पैसे भी डालता था। इन लोगों ने एक फूटी कौड़ी तक नहीं डाली। इसके अलावा बेटे-बेटियों की फीस भरवाना भी बंद कर दी गई। मेधावी विद्यार्थियों को न लैपटॉप मिल रहा है और न ही स्मार्टफोन!: श्री @ChouhanShivraj #घंटानाद_आंदोलन
गर्भवती महिलाओं को लाभ नहीं मिल रहा
ठगरीब गर्भवती बहनों को बच्चे को जन्म देने के पहले रु. 4,000 और जन्म के बाद रु. 12,000 देता था, वह भी बंद हो गया। मैं आप सभी के हक़ की लड़ाई लड़ूंगा। मुझे कोई पद का लालच नहीं है, सिर्फ आपका साथ चाहिए।
Office of Shivraj✔@OfficeofSSC
मैं बेटियों की शादी करवाता था तो उनके खातों में पैसे भी डालता था। इन लोगों ने एक फूटी कौड़ी तक नहीं डाली। इसके अलावा बेटे-बेटियों की फीस भरवाना भी बंद कर दी गई। मेधावी विद्यार्थियों को न लैपटॉप मिल रहा है और न ही स्मार्टफोन!: श्री @ChouhanShivraj #घंटानाद_आंदोलन
गरीब गर्भवती बहनों को बच्चे को जन्म देने के पहले रु. 4,000 और जन्म के बाद रु. 12,000 देता था, वह भी बंद हो गया। मैं आप सभी के हक़ की लड़ाई लड़ूँगा। मुझे कोई पद का लालच नहीं है, सिर्फ आपका साथ चाहिए।: श्री @ChouhanShivraj #घंटानाद_आंदोलन
जीना है तो मरना सीखो हक के लिए लड़ना सीखो
शिवराज सिंह चौहान ने शेयर भी पढ़ा- ‘जीना है तो मरना सीखो, अपने हक़ के लिए लड़ना सीखो! आज मैं गरीब जनता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए निकल पड़ा हूँ, जनता को न्याय दिलाकर रहूंगा।
Office of Shivraj✔@OfficeofSSC
मुख्यमंत्री रहते हुए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मैंने राशि का प्रावधान किया था। कमलनाथ सरकार ने सब चौपट कर दिया। फसलों के खराब होने पर अब तक सर्वे नहीं हुआ।: श्री @ChouhanShivraj #घंटानाद_आंदोलन
‘जीना है तो मरना सीखो, अपने हक़ के लिए लड़ना सीखो!’
आज मैं गरीब जनता के अधिकारों की रक्षा करने हेतु निकल पड़ा हूँ, जनता को न्याय दिलाकर रहूंगा।: श्री @ChouhanShivraj #घंटानाद_आंदोलन
गणेश मंदिर में शिवराज ने गाए भजन
शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह विदिशा स्थित बाढ़ वाले मंदिर में पूजा अर्चना की और उन्हें 56 भोग लगाया गया। गणेश मंदिर में स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं के साथ भजन-कीर्तन का आनंद लिया। यज्ञ में आहूति दी और कन्या भोजमें भोजन परोसा। इस दौरान उन्होंने भजन भी गाए।
श्री @ChouhanShivraj ने आज विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं के साथ भजन-कीर्तन का आनंद लिया।
किसान के खेत का लिया जायजा
शिवराज सिंह ने डूब प्रभावित किसान की फसल का जायजा भी लिया और कमलनाथ सरकार तंज कसते हुए कहा कि मंत्रिमंडल से बाहर निकल कर किसानों की बदहाली का हाल भी पूछना चाहिए।
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से आग्रह करता हूँ कि आप और आपके मंत्रिमंडल के सदस्य बाहर निकल कर ज़रा इस तबाही को देखें। फसलें खराब होने के साथ ही किसानों की जिंदगी और उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इन किसानों की फसलों का सर्वे कर तत्काल राहत देकर नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए।