ब्रेकिंग
सिवनी में जुए और सट्टे पर पुलिस का शिकंजा, 9 गिरफ्तार आदिवासी समुदाय के जीवनस्तर में आया बदलाव, मोदी सरकार ने 3 गुना बढ़ाया बजट; अब जल, बिजली और शिक्षा मे... ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025ः बढ़ती जा रही अशांति, 2025 में दूसरे विश्व युद्ध से भी खराब हालात..रिपोर्ट म... मुंबई में संध्या पाठक की मौत घटना या साजिश? कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरी, हो गई मौत… परिवार बोला- हत... राजस्थान: एक्शन में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर मारी रेड, मचा हड़कंप एक्स-हस्बैंड संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं करिश्मा कपूर न चीन, न रूस और न तुर्किए… ईरान को बचाने आगे आए ये 3 सुपरपावर देश नीली बत्ती वाली कार पर केक काटा DSP की पत्नी ने… और पुलिस ने नाप दिया बेचारा ड्राइवर मास्टर साहब की डिग्री फर्जी, 11 साल से स्कूल में पढ़ा रहे थे; जांच में खुल गई पोल ‘एयर इंडिया की फ्लाइट में रुपए चोरी’… यात्री का गंभीर आरोप, पटना से आ रहा था दिल्ली
मनोरंजन

Box Office Collection: धीरे-धीरे बजट की ओर बढ़ रही है ऋतिक की सुपर 30, कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सुपर 30 शुक्रवार यानी 12 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर ओपनिंग की है। ऋतिक की फिल्म सुपर 30 को सेलेब्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान है कि फिल्म तीसरे दिन 16 करोड़ के आसपास कमाई की है।

अगर देखा जाए तो ओपनिंग वीकेंड में सुपर 30 की कुल कमाई 46 करोड़ के करीब हो जाएगी. सुपर 30 जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। भारतीय बाजार में शुक्रवार को फिल्म ने 11.83 करोड़, शनिवार को 18.19 करोड़ कमाए थे। दूसरी तरफ, ओवरसीज में भी सुपर 30 लोगों का दिल जीत रही है, ओवरसीज मार्केट में ऋतिक रोशन की सुपर 30 ने 11.64 करोड़ की कमाई की है। कमाई के लिहाज से ऋतिक की फिल्म के लिए पहला हफ्ता काफी अहम रहेगा, वैसे इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, सुपर 30 को फायदा मिलेगा। 26 जुलाई तक सुपर 30 के पास कमाई का शानदार मौका है, 26 जुलाई को अर्जुन पटियाला और जजमेंटल है क्या रिलीज होगी।

इस बीच सुपर 30 के मेकर्स के लिए बुरी खबर है, पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर ऋतिक की ये फिल्म लीक हो गई है। सुपर 30 में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र सक्सेना, अमित साध अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। सुपर 30 का निर्देशन विकास बहल ने किया है, मूवी में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का रोल निभाया है. क्रिटिक्स और दर्शकों ने ऋतिक की एक्टिंग को सराहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button