ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
खेल

क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, 18 वर्ष के युवा क्रिकेटर की गर्दन पर गेंद लगने से हुई मौत

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान से एक और बुरी खबर सामने आई। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 18 वर्ष के युवा क्रिकेटर जहांगीर अहमद वार की गर्दन पर गेंद लगी और उनकी मौत हो गई। जहांगीर बारामूला जिला स्थि पट्टन के रहने वाले थे और वो बारामूला की तरफ से बुदगाम के विरुद्ध अंडर 19 का मुकाबला खेल रहे थे।

मट्टन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि ये हादसा महज एक संयोग था क्योंकि जहांगीर हेलमेट लगाकर बल्लेबाजी कर रहे थे इसके बावजूद गेंद उनकी गर्दन के नाजुक हिस्से पर जाकर लगी। इसके बाद वो बेसुध हो गए और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहांगीर 11वीं क्लास में पढ़ता था और बाएं हाथ का बल्लेबाज था। बल्लेबाजी के दौरान उसने गेंद को पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए और ये हादसा हुआ।

युवा सेवाएं और खेल के महानिदेशक सलीम उर रहमान ने कहा कि वार को बिलकुल वैसे ही गेंद लगी, जैसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान लगी थी।गौरतलब है कि 25 नवंबर 2014 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सीन एबोट की गेंद पर ह्यूज चोटिल हो गए थे। दो दिन के बाद उनकी मौत हो गई थी।

रहमान ने कहा कि जहांगीर के गेंदबाज ने शॉर्ट गेंद डाली और उन्होंने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की। उन्होंने हेलमेट पहना था जिसमें सुरक्षा संबंधी सभी जरूरी चीजें लगी हुई थी, लेकिन गेंद हेलमेट पर नहीं बल्कि उनके गर्दन पर जाकर लगी। ये ब्रेन स्टेम की चोट थी। हालांकि अस्पताल मैदान से सिर्फ दस मिनट की दूरी पर था और हमने सारी तैयारियां करवा ली थीं, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका और अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button