
मॉस्को: विमानन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज के पायलटों की सोमवार और मंगलवार को निर्धारित हड़ताल की वजह से कंपनी ने अब तक 1500 उड़ाने रद्द कर दी हैं। स्पूतनिक ने टेलीग्राफ अखबार के हवाले से बताया कि हड़ताल का दो लाख 80 हज़ार लोगों पर प्रभाव पड़ा है तथा इससे 98 मिलियन डॉलर का नुक्सान हुआ है।