
नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शनिवार को एक गोदाम में आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शाम चार बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने कहा कि कोई भी जख्मी नहीं हुआ है और बचाव अभियान जारी है।
गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी। आग लगते ही लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी।