दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, आज से इतने दिनों तक छाए रहेंगे बादल

दिल्ली में गर्मी का मौसम है और गर्मी से परेशान लोग बारिश होने की कामना कर रहे हैं। दिल्ली वालों के लिएआज राहत की खबर आई है। दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार शाम से लेकर 11 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की उम्मीद है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो 8 जुलाई से 9 जुलाई तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री रह सकता है।
इस दौरान दिल्ली-NCR क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 10 से लेकर 11 जुलाई तक बादल रहेंगे और हल्की बारिश होगी। 12 से 13 जुलाई के तक घने बादल छाए रहेंगे, बिजली कड़कने के साथ बारिश की उम्मीद है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक दिल्ली-NCR में पारा गिरेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
हालांकि उमस से लोगों को दिक्कत हो सकती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की घोषणा की थी। इस बार मानसून यहां 6 दिन की देरी से पहुंचा है। अगले 10-15 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। 10 जुलाई के बाद जोरदार बारिश भी हो सकती है। सोमवार से लेकर बुधवार तक अच्छी बारिश हो सकती है।