
दिल्ली के मसाज पार्लर में सेक्स रेक्ट के गंदे धंदे का भंडाफोड़ हुआ है। मसाज पार्लर की आड़ में जमकर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। सेक्स रैकेट के इस गोरखधंधे में स्कूल गर्ल भी शामिल थी। ऐसे ही दो स्पा सेंटर पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नवादा में छापा मारा। छापेमारी के दौरान मसाज पार्लर में ढेर सारे कंडोम मिले।
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्पा सेंटर के अंदर जाकर वहां बने कमरों को ठोकना शुरू किया। आवाज सुनकर दरवाजे खुले तो वह चौंक गईं। कमरों के अंदर निर्वस्त्र हालत में लड़के और लड़कियां थे। कमरा खुलते ही उन्हें पता चला कि रेड पड़ी है तो वह फटाफट कपड़े पहनने लगे। स्वाति ने ट्वीट कर कहा कि हम नवादा के जैस्मिन स्पा और जन्नत स्पा पहुंचे तो हैरान रह गए। हर कमरे में लड़की के साथ निर्वस्त्र आदमी मिले। भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए।
जैस्मिन स्पा में एक स्कूल गर्ल के साथ दो लड़कों को भी पकड़ा गया। पकड़े जाने पर वह तरह-तरह से बचाव की दलीलें देने लगे। जन्नत स्पा से 8 और जैस्मिन स्पा से 1 लड़की को छुड़ाया गया। पुलिस उन सबको अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने कहा कि मैनेजर और लड़कियों ने कबूला कि स्पा में सेक्स रैकट चल रहा है।