
आजकल देश में नए ट्रैफिक रूल्स और उनपर भारी जुर्माना चर्चा का विषय बना हुआ है। देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है और यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लग रहा है। जुर्माने की भारी कीमत से हलचल का माहौल है, सोशल मीडिया पर इस मसले पर तीखी बहस छिड़ी है। इस बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पहला और बड़ा बया आया है। जिसमें नितिन गडकरी ने कहा है कि हमें कानून का सम्मान करना चाहिए और कानून का डर भी बना रहना चाहिए।
1 सितंबर से लागू हुए इस नए नियम के बाद देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर यातायात का नियम तोड़ने पर हजारों रुपये का जुर्माना देना पड़ा है। इसी को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से कोई एक्सिडेंट होता है तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह जुर्माने की राशि बढ़ाने की सरकार की इच्छा नहीं थी। अहम बात ये है कि एक समय ऐसा आना चाहिए जहां पर इस तरह कोई जुर्माना ही ना हो और हर कोई नियमों का पालन करें। नितिन गड़करी के अनुसार ट्रेफिक नियमों का पालन करने के लिए कानून का डर बना रहना चाहिए।