CWC19, INDvsNZ : टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में न्यूजीलैंड से खेलेगी सेमीफाइनल, जानें किसके फेवर में है पिच

लीड्स : शनिवार को खेले गए दो मुकाबलों के बाद आईसीसी विश्व कप 2019 की सेमीफाइनल मैच तय हो चुके हैं। पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी। टीम इंडिया ने श्रीलंका को विश्व कप मुकाबले में शनिवार को सात विकेट से हराकर और दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 10 रन की रोमांचक जीत के बाद तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत का अब सेमीफाइनल में मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड आमने सामने होंगी।
भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला नौ जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मैनचेस्टर में ही टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में पाकिस्तान को पटकनी दी थी। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। इस पिच पर शुरुआत में पेसरों को मदद मिलेगी। दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 11 जुलाई को एजबस्टन में होगा। फाइनल 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान में खेला जाएगा।