
नई दिल्ली/ श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पंचायत एसोसिएशन धारा 370 हटने के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। एसोसिएशन के प्रधान अनिल शर्मा ने इस संदर्भ में मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के विकास और पंचायतों के सशक्तिकरण को लेकर है। उन्होंने कहा कि जम्मू के लोगों की चिर लंबित मांग को केन्द्र ने पूरा किया है। अब पंचायतों के सशक्तिकरण की तरफ भी ध्यान दिया जाए। प्रधान ने कहा कि यह जम्मू कश्मीर के लिए खुशी की बात है। आपको बता दें कि पांच अगस्त को केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया था।