
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव ने एक बार फिर विपक्ष को प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उप्र की योगी सरकार पर सरकारी खजाना खाली करने के बाद जनता की जेब काटने का आरोप लगाया।
पहले महँगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महँगी बिजली की मार: उप्र की भाजपा सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है। क्यों?
यूपी वासियों को लगा ‘बिजली का झटका’, योगी आदित्यनाथ सरकार ने 12 फीसदी तक बढ़ाए दाम
उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जोर का झटका लगा है. यूपी सरकार ने बिजली की दरों में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.
khabar.ndtv.com
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बिजली मंहगी हो सकती है। विद्युत नियामक आयोग ने खर्च में बढ़ोतरी और राजस्व में कमी को पूरा करने के मकसद से मंगलवार को बिजली की दरें 11.69 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया।