Article 15 में आयुष्मान नहीं थे निर्देशक की पहली पसंद, इस तरह छीनकर ले गए थे स्क्रिप्ट

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड अभिनेता आयुष्मान खुराना जो इन दिनों अपनी फिल्म आर्टिकल 15 के चलते हर तरफ सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। बता दें कि फिल्म को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एकआईपीएस अफसर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना के करियर की लगातार पांचवीं हिट फिल्म है। एक इंटरव्यू में निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि आर्टिकल 15 के लिए आयुष्मान उनकी पसंद नहीं थे। आयुष्मान के पहली पसंद होने को लेकर पूछे गए सवाल पर अनुभव ने कहा, “नहीं नहीं वो तो मेरी च्वाइस ही नहीं था, मैं बार बार कह चुका हूं। वो आया था, हम लोग किसी और फिल्म के लिए मिले थे। उस दौरान हमने उसे बातों बातों में आर्टिकल 15 की कहानी सुना दी थी बातों बातों में”
अनुभव ने कहा, फिर वो पीछे पड़ गया और कहने लगा मुझे तो ये करनी है। फिर स्क्रिप्ट छीनकर ले गया, बोला ये पिक्चर करेंगे। ये बनाओ, आप और मैं ही करूंगा ये फिल्म। जिसके बाद वो फिल्म में शानदार किरदार निभाते हुए नजर आए।