देश
दोहरा झटकाः राहुल गांधी के बाद कांग्रेस महासचिव ने भी दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में खलबली मची हुई थी, कि अब एक और मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, आम चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए AICC के महासचिव हरीश रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दो दिन में कांग्रेस पार्टी से ये दूसरा बड़ा इस्तीफा है। इससे पहले राहुल गांधी ने गत दिवस ट्विटर पर 6 पन्नों का इस्तीफा लिखकर पार्टी से इस्तीफा देने का औपचारिक ऐलान कर दिया था।