हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाया कड़ा कदम

इस्लामाबादः पाकिस्तान में अधिकारियों ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोप में बुधवार को केस दर्ज किया। पाकिस्तान के आतंक रोधी विभाग ने कहा है कि उसने 5 ट्रस्टों के जरिए रकम जुटाकर आतंकवाद को वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए जमातउद-दावा (जे.यू.डी.) के प्रमुख और 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए।
ई.डी. को कश्मीरी कारोबारी, 6 अन्य से पूछताछ की अनुमति
दिल्ली की एक कोर्ट ने मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी हाफिज सईद से जुड़े आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) को कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली और 6 अन्य से पूछताछ की अनुमति दी। विशेष जज राकेश स्याल ने ई.डी. के अधिकारियों को वटाली तथा अन्य को 10 से 30 जुलाई के बीच किसी भी 2 कामकाजी दिनों में पूछताछ की अनुमति दी। ई.डी. की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक नीतीश राणा ने कोर्ट से कहा कि 7 लोगों ने जम्मू-कश्मीर में विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रची और कार्यकर्त्ताओं का एक नैटवर्क स्थापित किया जिन्हें पाकिस्तानी एजैंसियों से मिला पैसा हवाला डीलरों के जरिए पहुंचाया।