CWC 2019: सोशल मीडिया से चाचा की दुकान तक चर्चा में हैं टीम इंडिया को चीयर करने वाली 87 साल की दादी अम्मा

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 40 वां मैच भारत के लिए काफी खास रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रनों का टार्गेट बांग्लादेश के सामने रखा जिसके बाद बांग्लादेश की टीम इसे चेज़ करने में नाकाम रही और इसी के साथ भारत ने मैच को 28 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। लेकिन भारत की सेमीफाइनल में एंट्री से ज्यादा सोशल मीडिया से लेकर चाचा की चाय की दुकान तक आज चर्चा में है तो मैच देखने आईं ‘दादी अम्मा’। भारत और बाग्लादेश के बीच मैच के दौरान दर्शकों के बीच एक बुजुर्ग महिला दिखीं थी और वो भी भारतीय। 87 साल की यह इंडियन प्रशंसक व्हील चेयर पर बैठ कर टीम को चीयर करने आईं थी।
कौन है ये दादी अम्मा?
भारत और बांग्लादेश के मैच देखने पहुंची 87 साल की इन बजुर्ग महिला का नाम है ‘चारुलता पटेल’। उनका कहना है जब तक वो काम करती थीं तब तक वो टीवी पर देखती रही लेकिन अब जब रिटायर हो गईं हैं तो लाइव देखना पसंद करती हैं। चारुलता पटेल जब 43 बरस की थीं तब पहला विश्व कप हुआ था। सबसे मज़ेदार ये है कि ‘चारुलता जी का कहना है कि जब इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था, तब भी वो स्टेडियम में मौजूद थीं।’
कप्तान कोहली और रोहित ने लिया आशीर्वाद
सिर्फ इतना ही नहीं
मैच के दौरान जैसे ही चारुलता जी की चर्चा शुरू हुई, महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपनी परंपरा के अनुसार मैं मैच नहीं देख रहा था लेकिन अब मैने इस महिला के लिए टीवी ऑन कर लिया है। वह एक मैच विनर की तरह नज़र आ रही हैं। बाद में आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर ही एक यूजर कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा, पता लगाइए ये कौन हैं और मैं वादा करता हूं कि मैं भारत के अगले जितने बी मैच होंगे, उसके लिए इनके टिकट के पैसे दूंगा।’