
श्रीनगरः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 नेताओं के साथ श्रीनगर पहुंच गए हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें और उनके साथ सभी नेताओं को रोक लिया गया है। उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। जिसके चलते एयरपोर्ट पर हंगामा शुरु हो गया। वहीं राहुल गांधी को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि आज सुबह राहुल गांधी 11 नेताओं के साथ श्रीनगर के लिए रवाना हुए। इन में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शरद यादवा, माजिद मेमन. मनोज झा, डी राजा मौजूद हैं। नेताओं का कहना है कि जम्मू कश्मीर भारत का अंग है और हमें यहां जाने से क्यों रोका जा रहा है। कांग्रेस नेता मनोज झा ने कहा कि हम 8ीनगर में जाकर वहां के हालातों के बारे में पता करना चाहते हैं और सरकार की शांति के बारे में जानना चाहते हैं। वहीं गुलाम नबी आजाद का कहना है कि अगर कश्मीर में शांति है तो फिर नेताओं को नजरबंद करके क्यों रका गया है।