World Cup, NZvsWI : ब्रेथवेट ने तो अकेले ही न्यूजीलैंड की बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था

मैनचेस्टर : आईसीसी विश्व कप में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए पहले मैच में कमरोज आंकी जा रही अफगानिस्तान ने भारत को जीतने के लिए नाको चने चबवा दिए। लेकिन जैसे-तैसे कर टीम इंडिया ये मैच जीत गई। इसी दिन एक और मैच हुआ। यह मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज को विश्व कप में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरूरी था। इसलिए उसने अपना पूरा दम भी लगा दिया। लेकिन बदकिस्मती से वो ये मैच जीत नहीं पाई और न्यूजीलैंड ने भी भारत की तरह जुगाड़ लगाकर ये मैच 5 रनों से जीत लिया। इस मैच में खास बात यह रही कि वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने अकेले दम पर न्यूजीलैंड की मजबूत बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर दिया।
इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 49 ओवर में 286 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड 5 रनों से मैच जीत गया और वेस्टइंडीज के लिए सुपर फोर में जाने का रास्ता बंद हो गया। विंडीज को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ उसकी उम्मीदें लगभग टूट गयी हैं। विंडीज के सिर्फ तीन अंक हैं और उसके तीन मैच बाकी हैं।