UP: मायावती ने आज बुलाई BSP की बड़ी बैठक, पार्टी में बड़े बदलाव की उम्मीद

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है। मायावती ने नई रणनीति बनाने और पार्टी में बदलाव को लेकर आज बसपा की बड़ी बैठक बुलाई है।
जानकारी मुताबिक मायावती द्वारा बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के सभी पदाधिकारी और जोनल कोऑर्डिनेटर शामिल होंगे। बैठक में मायावती देशभर में बहुजन समाज पार्टी के विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा करेंगी। मायावती की यह बैठक रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। फिलहाल बसपा के पदाधिकारियों को 9 बजे पार्टी कार्यालय बुलाया गया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि दोनों पार्टियों को संतोषजनक नतीजे नहीं मिले। बहुजन समाज पार्टी को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 10 और समाजवादी पार्टी को महज 5 सीटों पर ही जीत मिली थी।