
भोपाल: आज पूरे देश सहित मध्यप्रदेश में भी ईद-उल अजहा का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद-उल अजहा के इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को मुबारकवाद दी है और कहा कि यह त्यौहार खुदा की राह से कुर्बानी का महत्व बताता है। इसलिए इसे कुर्बानी का त्योहार भी कहते हैं।
ईद-उल अज़हा के मुबारक अवसर पर सभी को बधाई।
ईद का यह त्यौहार खुदा की राह से कुर्बानी का महत्व बताता है।
इसलिए इसे कुर्बानी या त्याग का त्यौहार भी कहते हैं।#EidAdhaMubarak