
पिछले दिनों बारिश के बाद धूप खिलने से लोग उमस और गर्मी से बेहाल नज़र आये. खजुराहो, रीवा, ग्वालियर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ में तापमान में इज़ाफ़ा हुआ तो भोपाल में बारिश थमने से लोग उमस से परेशान नज़र आए. देर शाम बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. भोपाल के साथ ही रीवा 23.0 मिमी, रतलाम 18.0 मिमी, सतना 10 मिमी, खजुराहो 5.0 मिमी, दमोह 1.0 मिमी, सागर 0.2 मिमी, जबलपुर, नॉगांव, मलाजखंड में बारिश दर्ज़ हुई.
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. इससे उत्तरी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है तो प्रदेश भर में कुछ संभागों के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है तो कुछ जिलों में बौछारें पड़ने के आसार हैं.