ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
देश

जानें पहली बार सांसद बने सनी देयोल को चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया नोटिस, परेशानी में फंसे

गुरदासपुर। फिल्‍मों की चकाचौंध से राजनीति में उतरे सनी देयोल शुरू में ही घेेरे में फंस गए हैं। गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव में जीते सनी देयोल को चुनाव खर्च सीमा पार करने पर नोटिस जारी किया है। उन्‍होंने चुनाव में तय 70 लाख रुपये की सीमा से अधिक की राशि खर्च की थी। चुनाव आयोग ने उनसे चुनाव खर्च का विस्‍तृत ब्‍योरा देने के साथ खर्च सीमा पार करने पर जवाब तलब किया है।

भाजपा के सांसद सनी देयोल ने लोकसभा चुनाव में अपने खर्च से संबंधित जानकारी न देने पर चुनाव आयोग के नोटिस के बावजूद विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। उनका चुनावी खर्च 70 लाख रुपये की वैधानिक सीमा से अधिक था। गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्ज्वल ने सनी देयोल को अपने चुनाव खर्च का ब्योरा देने के लिए नोटिस जारी किया था।

सनी देयोल ने गुरदासपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ को 82,459 मतों के अंतर से हराया था। सूत्रों के अनुसार सनी देयोल का चुनावी खर्च करीब 86 लाख रुपये पाया गया है। उन्हें वास्तविक ब्योरा पेश करने के लिए नोटिस जारी किया था। बुधवार को जानकारी देने का अंतिम दिन था, लेकिन सनी देयोल ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई। उज्ज्वल ने कहा कि अभी हम इंतजार कर रहे हैं। यदि जानकारी नहीं दी गई, तो देखा जाएगा कि क्या कार्रवाई करनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button