कोयंबटूर: NIA की ISIS मॉड्यूल के संदिग्धों को पकड़ने के लिए फिर से छापेमारी

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर मे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एकबार फिर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आइएसआइएस (ISIS) मॉड्यूल केस को लेकर कोयंबटूर के शांति नगर के एक आवास पर ये छापेमारी की है।
ISIS मॉड्यूल के तीन संदिग्ध गिरफ्तार
कोयंबटूर में इससे पहले भी एनआईए ने छापेमारी की थी औैर 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन आइएसआइएस के तीन संदिग्ध समर्थकों को हिरासत में लिया था।। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को शहर में सात जगहों पर छापेमारी कर आईएसआईएस के तमिलनाडु मॉड्यूल के सरगना मोहम्मद अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। कोयम्बटूर से गिरफ्तार आइएसआइएस मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 28 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने तमिलनाडु आइएस माड्यूल के सरगना मुहम्मद अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। वह श्रीलंकाई आत्मघाती हमलावर जहरान हाशिम का फेसबुक फ्रेंड था। अधिकारियों ने बताया कि एनआइए ने बुधवार को कोयंबटूर में सात जगहों पर तलाशी ली।
एनआइए ने बताया है कि तलाशी के दौरान जांच एजेंसी ने 14 मोबाइल फोन, 29 सिम कार्ड, 10 पेन ड्राइव, तीन लैपटाप, छह मेमोरी कार्ड, चार हार्ड डिस्क ड्राइव, एक इंटरनेट डोंगल और 13 सीडी/डीवीडी बरामद किए हैं। इसके अलावा एक छुरा, एक इलेक्टि्रक बैटन, 300 एयर-गन पेल्लेट्स और बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं।