दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ‘अपना टाइम आएगा’ रैप सॉन्ग गाकर लोगों को कर रही है जागरूक

New Delhi: आपको भी कभी ना कभी ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते में जरूर रोका होगा और ट्रैफिक नियम फॉलो नहीं करने पर आपको फटकार लगाई होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में अलग ही वाकया देखने को मिला। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल संदीप शाही इन दिनों एक अनोखा उदाहरण पेश कर रहे हैं जिसे वाहन चालक भी खूब पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, हेड कांस्टेबल संदीप शाही को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों जागरूक करने के लिए महारथ हासिल है। ट्रैफिक नियम के प्रति अवेयर करने के लिए वो ‘गली ब्वॉय’ फिल्म का रैपिंग सॉन्ग ‘अपना टाइम आएगा’ गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। खास बात ये हैं कि उनके इस तरीके को लोग ख़ुशी-ख़ुशी फॉलो भी कर रहे हैं।
कॉन्सटेबल संदीप शाही ने रैप सॉन्ग ‘अपना टाइम आएगा’ को अपने तरीके से गाकर ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को अपनी और आकर्षित किया । वो गाते हैं-
“हम ना हो पायेगा, कौन बोला? सदक की, सुरक्षा की, जीवन की रक्षा की, हैलमेट की, सीटबेल्ट की नीम अगार अपणायेगा, जीवन खुशहाल बन जगेगा। बत्त मेरी माँ, सुरक्षा की जुगलबंदी है।” जय हिंद, जय भारत, “उनके रैप के बोल पढ़े जाते हैं।” उनका यह रैप अभिनेता रणवीर सिंह के गली बॉय के समान हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
शाही लोगों को जागरूक करने के लिए सॉन्ग के अलावा अन्य तरीके भी अपनाते हैं जैसे- वो अपनी जेब से पैसे खर्च कर लोगों को हेलमेट खरीदकर गिफ्ट करते हैं। उन्होंने अब तक 700 हेलमेट लोगों को गिफ्ट किए है।
जब मीडिया ने शाही से उनके इस अभियान के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर मूडी होते हैं। मन हुआ तो सीट बेल्ट, हेलमेट लगाया और मन नहीं हुआ तो नहीं लगाया। लोग इसे एक जिम्मेदारी की तरह लें इसलिए मैं उन्हें जागरूक करने का प्रयास करता हूँ। मेरे रैप सॉन्ग के माध्यम से युवा जुड़ रहे हैं ये मेरे लिए ख़ुशी की बात है।