ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
देश

Doctors Strike : ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार हुए हड़ताली डॉक्टर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हड़ताली डॉक्टरों और ममता बनर्जी सरकार के बीच सुलह की उम्मीद जगी है। रविवार सुबह डॉक्टरों ने ममता बनर्जी की वार्ता का ऑफर स्वीकार कर लिया है। हालांकि इससे पहले खबर थी कि डॉक्टरों ने ममता की बात मानने से इन्कार कर दिया है। डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री खुद एनआरएस मेडिकल कॉलेज आएं और खुले में चर्चा कर गतिरोध दूर करें। केंद्र के बढ़ते दबाव के बीच ममता बनर्जी अब डॉक्टरों से मिलने जाने पर विचार कर रही थीं।

इससे पहले केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा और डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर राज्य सरकार से तत्काल अलग-अलग रिपोर्ट मांगी है। पिछले चार सालों में राज्य में राजनीतिक हिंसा में 160 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले पांच दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राज्य के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है।

केंद्र सरकार ने जताई चिंतागृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को नई एडवाइजरी जारी कर कहा है कि राज्य में 2016 से 2019 तक निरंतर राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है। यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों की विफलता का संकेत है। ये एजेंसियां कानून का पालन कराने और लोगों में सुरक्षा का बोध कायम रखने में विफल रही हैं। भारत सरकार राज्य के मौजूदा हालातों से गंभीर रूप से चिंतित है। हिंसा के आंकड़ों का जिक्र करते हुए केंद्र ने कहा है कि राज्य में 2016 में 509 घटनाएं हुई थीं, जबकि 2018 में 1035। 2019 में भी अब तक 773 घटनाएं हो चुकी हैं। इसी तरह मौतों की संख्या भी 2016 में 36 थी जो 2018 में बढ़कर 96 हो गई और 2019 के पहले छह माह में ही 26 मौतें हो चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button