शाहिद कपूर सीख चुके है हैप्पी मैरिड लाइफ का गुरुमंत्र, पत्नी मीरा को लेकर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड सितारे हमेशा अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में छाय रहते है यहां अगर आज बात एक्टर शाहिद कपूर की करें तो उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह हैप्पी मैरिड लाइफ का ये सीक्रेट समझ बहुत ही अच्छे से समझ चुके है कि पत्नी कभी गलत हो ही नहीं सकती।
आपकी जानकारी के लिए यहा बताते चले कि, शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन में बिजी है। इसी सिलसिले में वो कॉमेडियन कपिल शर्मा के प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर मस्ती की और अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कई राज भी खोले। शाहिद शो पर बहुत कूल मूड में नजर आए। अभी तक शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं।
जब कपिल शर्मा ने शाहिद से पूछा कि जब कभी आपको पत्नी मीरा पर गुस्सा आता है तो आप क्या करते हैं ? इस पर शाहिद कपूर ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया. हंसते हुए शाहिद कपूर बोले- ‘जब मुझे गुस्सा आए, तो भी मैं माफी मांगता हूं और जब उन्हें गुस्सा आए तो भी मैं माफी मांगता हूं .
Aa rahe hai @shahidkapoor aur @Kiara Advani karne @KapilSharmaK9 ke saath dher sari masti! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje.@kikusharda@haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24@RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshahapic.twitter.com/z1gMXil3dC
शाहिद के वर्कफ़्रंट की बात करें तो बता दें कि उनकी फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहिद कपूर ने सनकी और शराबी सर्जन का किरदार निभाया है। मूवी में कियारा आडवाणी संग रोमांस करते दिखेंगे।