
नई दिल्ली। तीन तलाक बिल पर आज राज्यसभा में हंगामा हो सकता है। लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद सरकार ने आज इसे राज्यसभा में पेश कर दिया है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने सदस्यों को सदन में मौजूद रहने को कहा गया था, इसके लिए व्हीप जारी किया गया था। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल दोपहर 12 बजे सदन में पेश किया। इस बिल पर सदन में चर्चा शुरू हो गई है, इसके लिए 4 घंटे का समय तय किया गया है।
इस बीच सरकार के लिए अच्छी खबर है। बीजू जनता दल ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
Prasanna Acharya, Biju Janata Dal (BJD) Floor Leader in Rajya Sabha to ANI: BJD will support Triple Talaq Bill in Rajya Sabha.
25 जुलाई को यह बिल लोकसभा में पास हुआ था। तब बिल के पक्ष में 303 वोट पड़े थे, वहीं विपक्ष में इस बिल के खिलाफ 82 वोट डले थे। जेडीयू और टीएमसी बहस से अलग रहे थे। इन दलों ने बहिष्कार कर दिया था। बीजेडी ने बिल के पक्ष में वोट किया। टीआरएस और वायएसआर कांग्रेस ने बिल के विपक्ष में वोट किया।
हाल ही में लोकसभा में इस बिल पर चर्चा करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 24 जुलाई 2019 तक तीन तलाक के 345 केस सामने आए हैं। मैं अपील करता हूं कि यह मुद्दा धर्म, सियासत, पूजा का नहीं बल्कि नारी सम्मान का है। हमने उन तीन आपत्तियों को इस बिल में एड्रेस किया है जिन्हें लेकर सदन में विपक्ष ने मांग उठाई थी।
भाजपा-कांग्रेस जारी कर चुकी हैं व्हीप
तीन तलाक बिल सरकार और विपक्ष दोनों के लिए बेहद महत्व रखता है, यही वजह है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने सदन में सभी सदस्यों को अनिवार्य तौर पर मौजूद रहने के लिए व्हीप जारी किया है। इससे बिल पर वोटिंग के वक्त किसी भी तरह की कमी की गुंजाइश ना रहे।