ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को सरफराज ने बताया निराशाजनक, IND-PAK मैच पर भी की बात

पाकिस्तान को कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद ने दुखी हृदय से कहा कि निश्चित रूप से बहुत निराशाजनक है। उन्होंने हारने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि हमने 15 गेंदों पर तीन विकेट गंवा दिए। भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा मैच है।
मैच के बाद सरफराज ने हसन अली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं वहाब रियाज ने भी बढ़िया खेला। हमने अंत तक जीतने के लिए जंग जारी रखी लेकिन अंत अच्छे से नहीं कर पाए। जीतने के लिए टाॅप चार बल्लेबाजों को परफार्म करना होगा। मात्र 30 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले मोहम्मद आमिर के बारे में उन्होंने कहा कि आमिर ने अच्छी गेंदबाजी की। वहीं भारत-पाकिस्तान मैच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा मैच है और हम हमारा बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे।