व्यापार
HDFC बैंक की इस कंपनी ने की धमाकेदार लिस्टिंग, क्या आगे भी बनेगा पैसा? यहां है जवाब

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ हाल ही में पेश किया गया था, जिसकी लिस्टंग आज यानी 2 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में अच्छे डेब्यू के बाद HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेजी देखी गई. ये शेयर आज, 2 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए, हाल ही में खत्म हुए IPO के बाद.
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर NSE और BSE पर 835 रुपए पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस 740 रुपए से 12.84% अधिक है. लिस्टिंग के बाद शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और BSE पर इसका ऊपरी स्तर 845.75 रुपए तक गया, जो लिस्टिंग प्राइस से 1% से ज्यादा बढ़त है.12,500 करोड़ रुपए का HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO 25 जून से 27 जून तक खुला था. इसकी लिस्टिंग डेट आज, 2 जुलाई थी.