ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
व्यापार

HDFC बैंक की इस कंपनी ने की धमाकेदार लिस्टिंग, क्या आगे भी बनेगा पैसा? यहां है जवाब

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ हाल ही में पेश किया गया था, जिसकी लिस्टंग आज यानी 2 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में अच्छे डेब्यू के बाद HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेजी देखी गई. ये शेयर आज, 2 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए, हाल ही में खत्म हुए IPO के बाद.

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर NSE और BSE पर 835 रुपए पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस 740 रुपए से 12.84% अधिक है. लिस्टिंग के बाद शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और BSE पर इसका ऊपरी स्तर 845.75 रुपए तक गया, जो लिस्टिंग प्राइस से 1% से ज्यादा बढ़त है.12,500 करोड़ रुपए का HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO 25 जून से 27 जून तक खुला था. इसकी लिस्टिंग डेट आज, 2 जुलाई थी.

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग बाजार की उम्मीदों और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के ट्रेंड्स के अनुरूप रही. अब सवाल ये है कि लिस्टिंग के बाद निवेशकों की रणनीति क्या होनी चाहिए?

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बॉय करें या होल्ड?

प्रशांत टैपसे, रिसर्च एनालिस्ट, Mehta Equities का कहना है कि HDB की लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक रही और इससे निवेशकों की रुचि साफ झलकती है. उन्होंने कहा, मौजूदा बाजार में तेजी को देखते हुए हम HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को लंबे समय तक होल्ड करने की सलाह देते हैं, क्योंकि कंपनी भारत की रिटेल और SME फाइनेंसिंग से जुड़े क्रेडिट ग्रोथ से काफी फायदा उठा सकती है.

जिन निवेशकों को IPO में अलॉटमेंट नहीं मिला, उनके लिए टैपसे का सुझाव है कि अगर मार्केट में गिरावट आती है तो उस समय शेयरों को धीरे-धीरे खरीदें, खासकर जब बाजार में उतार-चढ़ाव हो. उन्होंने कहा, HDB एक ऐसा स्टॉक है जिसमें डिफेंसिव और ग्रोथ दोनों क्वालिटी है, और ये 35 साल के नजरिए से निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है.

HDFC बैंक के शेयर से ज्यादा कराएगा कमाई?

तरुण सिंह, फाउंडर और MD, Highbrow Securities ने कहा कि 13% का लिस्टिंग प्रीमियम संतुलित है न बहुत ऊंचा, न बहुत कम बिलकुल HDB जैसी कंपनी की प्रकृति के अनुरूप. बाजार ने कंपनी की स्थिरता और NBFC सेक्टर की चुनौतियों को संतुलित रूप से देखा है.उन्होंने कहा, यह प्रीमियम दिखाता है कि बाजार HDB को एक स्टेबल कंपाउंडर के तौर पर देख रहा है, न कि कोई हाई-ग्रोथ स्टोरी के रूप में. आगे चलकर, HDB अपनी पेरेंट कंपनी HDFC के अनुभव से कितनी अच्छी कमाई कर पाता है, यह अहम रहेगा.

भाविक जोशी, बिजनेस हेड, INVasset PMS ने कहा कि लिस्टिंग के बाद शेयरों में संस्थागत निवेशकों द्वारा गिरावट पर खरीदारी हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक क्वालिटी स्टॉक में भागीदारी का मौका है, न कि सिर्फ पहले दिन के मुनाफे के लिए.ब्रोकर फर्म Emkay Global Financial Services ने HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों पर Buy रेटिंग दी है और जून 2026 तक 900 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है, जो मौजूदा प्राइस से करीब 22% ऊपर है.

Emkay का मानना है कि FY2528 के बीच कंपनी का लोन बुक (AUM) 20% की दर से और कमाई (EPS) 27% की दर से बढ़ सकती है. IPO के बाद पूंजी की स्थिति बेहतर होगी और ब्याज दरों में राहत से कंपनी को फायदा मिलेगा. FY28 तक RoA 2.7% और RoE 17% तक पहुंचने का अनुमान है. Emkay के रिसर्च एनालिस्ट अविनाश सिंह के मुताबिक, RBI के रेपो रेट में कटौती से कंपनी की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) बढ़ेगी और मुनाफा सुधरेगा. दोपहर 12:15 बजे, BSE पर HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button