ब्रेकिंग
बाबरिया रोड पर हुड़दंग करते लड़कों पर कोतवाली पुलिस की चालानी कार्रवाई बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी
सिवनी

सिवनी में जुए और सट्टे पर पुलिस का शिकंजा, 9 गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशानुसार जुए और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, कोतवाली पुलिस ने बुधवार (18 जून) को विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों और 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में कुल 6550 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते, सट्टा पट्टी और डॉट पेन जब्त किए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा और सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मिली गुप्त सूचनाओं के आधार पर दादू धर्मशाला मंगलीपेठ, सब्जी मंडी बुधवारी, कर्वे कॉलोनी भैरोगंज और भगतसिंह वार्ड सिवनी के पास छापा मारा।
जुआरियों पर कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर कर्वे कॉलोनी और भगतसिंह वार्ड के पास कुछ लोगों द्वारा ताश के पत्तों पर जुआ खेलने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर ने तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी की और दबिश दी। इस दौरान 6 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत 2 मामले दर्ज कर विवेचना में लिए गए हैं।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम:
  सोमनाथ सोनकेशरी (54 वर्ष), निवासी जिंदल अस्पताल भैरोगंज, सिवनी।
 राजकुमार उइके (54 वर्ष), निवासी महामाया मंदिर के पास भैरोगंज, सिवनी। राजेश कुल्हाड़े (31 वर्ष), निवासी हनुमान व्यायाम शाला परतापुर रोड, भैरोगंज, सिवनी।
  देवेंद्र कुमार राय (61 वर्ष), निवासी भैरोगंज परतापुर रोड, सिवनी। लाल सिंह बघेल (45 वर्ष), निवासी ग्राम लखनवाड़ा, थाना लखनवाड़ा, सिवनी। सुरेश कुमार ठाकुर (64 वर्ष), निवासी भैरोगंज, सिवनी।
सटोरियों पर शिकंजा
इसी प्रकार, शहर के दादू धर्मशाला मंगलीपेठ और सब्जी मंडी बुधवारी के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा अंकों पर सट्टा पट्टी लिखे जाने की सूचना मिली। थाना स्तर पर टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई और 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध सट्टा एक्ट की धारा 4 (क) के तहत 3 अपराध दर्ज कर विवेचना में लिए गए हैं।
गिरफ्तार सटोरियों के नाम:गोरेलाल रजक (47 वर्ष), निवासी ग्राम जोरावाड़ी, थाना कान्हीवाड़ा, सिवनी। मुकेश गोखे (50 वर्ष), निवासी आजाद वार्ड, सिवनी।लता कुल्हाड़े (45 वर्ष), निवासी कर्वे कॉलोनी, भैरोगंज, सिवनी।
सराहनीय कार्य
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक जयशंकर उइके, सहायक उपनिरीक्षक जयदीप सेंगर, प्रधान आरक्षक नवीन तिवारी, आरक्षक सिद्धार्थ दुबे, विक्रम, अमित, प्रतीक, अरविंद, इरफान, महिला आरक्षक रीना और निशा दोनावट का सराहनीय योगदान रहा।
सिवनी पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में जुआ और सट्टे जैसी अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button