ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
बिहार

शादी में अगुवई करनी पड़ी भारी, दुल्हन वालों ने महिला को बनाया बंधक; दरवाजे नहीं आई थी बारात

बिहार के मुजफ्फरपुर में बारात नहीं पहुंचने पर लड़की पक्ष की महिलाओं ने अगुआ को बंधक बना लिया. लड़की पक्ष के लोग कहीं ओर बारात का इंतजार करती रही. वहीं, गलतफहमी के कारण बराता कहीं और पहुंच गई थी. घरातियों ने रातभर बारात आने का इंतजार किया, लेकिन बारात नहीं आई. इसके बाद लड़की पक्ष के लोग अगले दिन थाने पहुंच गए, जहां दोनों ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. मामले में सुलझाते हुए पुलिस ने थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी करवा दी.

मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के सिदासपुर गांव में रहने वाले सुशील शर्मा की बेटी कंचन की शादी समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा गांव में रहने वाले पंकज शर्मा के साथ सोमवार को तय हुई थी. लड़की की शादी उसके ननिहाल बोचहां थाना क्षेत्र के काशीरामपुर गांव में होने थी. घराती शादी और बारातियों के स्वागत की सभी तैयारियां कर चुके थे. सोमवार की रात अब वह सिर्फ बारात का इंतजार कर रहे थे, जहां देर रात बीत जाने के बाद भी बारात नहीं पहुंची.

अगुआ को बनाया बंधक

लगातार लड़की पक्ष के लोग टकटकी लगाए बारात की इंतजार करते रहे, लेकिन बारात शादी के मंडप नहीं पहुंची. इस दौरान उन्होंने लड़के पक्ष के लोगों से कई बार संपर्क करने की कोशिश. हालांकि, इस दौरान उनका कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद रात में ही लड़की पक्ष की महिलाओं ने अगुआ अनीता शर्मा और लड़के की बहन शोभा देवी घर में बुलाकर बंधक बना लिया और फिर पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

थाने में चला हाईवोल्टेज ड्रामा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी दुल्हा पक्ष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तीन घंटे बीत जाने के बाद बारात नहीं आई. इसके बाद पुलिस अगुआ की गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई. लड़की पक्ष के लोग भी मंगलवार सुबह थाने पहुंच गए. पुलिस की कोशिशों के बाद लड़के पक्ष के लोग दूल्हे को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकार लगाते हुए थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी कराई. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने कई घंटों तक थाने में ही हाईवोल्टेज ड्रामा किया.

लड़के के पिता ने उमाकांत शर्मा ने बताया कि लड़की का परिवार गरीब होने की वजह से शादी मंदिर मंदिर में होनी तय हुई थी. तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बारात को ताजपुर सकरा रेलवे गुमटी पर दुर्गा मंदिर पर पहुंच गई थी, लेकिन लड़की पक्ष के लोग उनका शफुद्दीनपुर स्थित ठाकुरबारी मंदिर में इंतजार कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button