ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
उत्तराखंड

नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी ने वर्दी में दी अंतिम विदाई

उत्तराखंड में रविवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी पायलट और लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर) राजवीर सिंह चौहान की आज मंगलवार को अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा में राजवीर की पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान के साथ राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि वो बहुत कम उम्र में चले गए.

हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए राजवीर सिंह की पत्नी दीपिका भी खुद सेना में अधिकारी हैं और वह लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं. पति के अंतिम संस्कार के लिए निकाली गई अंतिम यात्रा में वह अपनी वर्दी में नजर आईं. उन्होंने अपने पति की तस्वीर को हाथों में ले रखा था और इस दौरान उनकी आंखें नम थीं. राजवीर कुछ महीने पहले ही जुड़वा बच्चों के पिता बने थे.

 

वीर सैनिक को मेरा नमनः राज्यवर्धन सिंह

जयपुर के शास्त्री नगर में पायलट राजवीर सिंह चौहान के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं, वह इतनी कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए. मैं उनके साथियों से बात कर रहा था और उनकी तारीफ सुन रहा था. मैं ऐसे वीर सैनिक को नमन करता हूं. इन सबके बावजूद मां की ताकत देखिए, उन्होंने ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया, ऐसी माताओं की वजह से ही हमारा भारत मजबूत है. वह एक मजबूत और गजब के अधिकारी थे. वह अपने पीछे 2 बच्चे छोड़ गए हैं. भगवान शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.”

केदारनाथ के पास रविवार को निजी कंपनी का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें राजवीर पायलट चौहान समेत 7 लोगों की मौत हो गई. राजवीर ने 15 साल से अधिक समय तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दीं और उन्हें अलग-अलग जगहों पर उड़ान मिशन का खासा अनुभव था.

पिछले साल ही कंपनी से जुड़े थे राजवीर

जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले 37 साल के जयवीर चौहान पिछले साल अक्टूबर में आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़े थे और वह पायलट के रूप में काम कर रहे थे.

राजवीर के पिता गोविंद सिंह ने हादसे के बारे में बताया, ‘मुझे उनके सहयोगी से हादसे के बारे में जानकारी मिली.’ राजवीर की पत्नी दीपिका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. राजवीर की पत्नी ने 4 महीने पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हेलिकॉप्टर हादसे पर शोक जताया. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, राज्यपाल बागडे ने ईश्वर से राजस्थान के पायलट समेत सभी अन्य श्रद्धालुओं की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

Related Articles

Back to top button