ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
देश

जहाज में उठी आग की लपटें, नौसेना ने एयर ऑपरेशन को दिया अंजाम, लोगों को ऐसे बचाया

समुद्र में आग की चपेट में आए कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 के बचाव अभियान के तहत, भारतीय नौसेना ने 13 जून को एयर ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के दौरान नौसेना ने INS गरुड़ा, कोच्चि से उड़ान भरकर सी किंग हेलीकॉप्टर के जरिए सेलबेज टीम को सीधे जलते हुए जहाज पर उतारा.

खराब मौसम, तेज लहरों और जहाज पर आग के बावजूद हेलीकॉप्टर से टीम को रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया. टीम ने टगबोट ऑफशोर वॉरियर से जहाज को जोड़ने के लिए टोइंग कनेक्शन सफलतापूर्वक स्थापित किया. इसके बाद हेलीकॉप्टर ने टीम को सुरक्षित वापस निकाल भी लिया. इस समय भारतीय नौसेना का जहाज INS शारदा और MV ट्राइटन लिबर्टी जहाज इंडियन कोस्ट गार्ड और अन्य समुद्री एजेंसियों के साथ मिलकर इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं.

ताइवान सरकार ने जताया आभार

इसी के बाद ताइवान सरकार ने सिंगापुर के व्यापारिक जहाज एमवी वान हाई 503 से चालक दल के सदस्यों को बचाने में उनके ऑपरेशन के लिए भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल को धन्यवाद कहा है. जहाज पर केरल तट पर आग लग गई थी.एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में, भारत में ताइवान के प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा, ताइवान सरकार भारतीय नौसेना और तट रक्षक की ओर से वान हाई 503 को दिए गए बचाव अभियान के लिए आभारी है. हम कामना करते हैं कि लापता चालक दल के सदस्य सुरक्षित लौट आएं और जो घायल हुए हैं वो जल्द ही ठीक हो जाएं.

4 लोग लापता

जहाज पर 22 क्रू मेंबर सवार थे. इन 22 सदस्यों में से 18 को बचाया जा चुका है. वहीं, अभी भी 4 लोग लापता हैं. साथ ही कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. यह घटना केरल के अझिक्कल तट से लगभग 44 समुद्री मील दूर हुई. विस्फोट के बाद, जहाज में आग की लपटें उठने लगी. व्यापारी जहाज माल ले जा रहा था और इसमें 8 चीनी, 6 ताइवानी, 6 म्यांमारी और 3 इंडोनेशियाई नागरिक शामिल थे.

चीनी दूतावास ने भी जताया भारत का आभार

भारत में चीनी दूतावास ने भी भारतीय अधिकारियों की ओर से समय पर सहायता पहुंचाने के लिए और बचाव ऑपरेशन शुरू करने के लिए सराहना की. दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने एक्स पर लिखा, हमारा आभार भारतीय नौसेना और मुंबई तट रक्षक को. हम जो लोग अभी भी गायब हैं उनके जल्द मिलने और घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना आग पर काबू पाने और लापता चालक दल के सदस्यों का पता लगाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. खोज एवं बचाव अभियान जारी है.

Related Articles

Back to top button