ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
उत्तरप्रदेश

अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, नदी पर नहाने गए… सरयू में 5 डूबे; 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिल में सरयू नदी में स्नान करने गए पांच लोग नदी में डूब गए. नाविकों ने दो लोगों को जिंदा बचा लिया है. नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों शव बरामद हो गया है. जबकि एक व्यक्ति अभी तक लापता है, जिसकी तलाश जारी है. ये सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने महादेवा घाट आए थे. इसमें दो सगे भाई भी शामिल हैं.

टांडा नगर क्षेत्र के कश्मीरिया निवासी राम नेवल की मौत हो गई. जिनका अंतिम संस्कार आज टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट पर किया जा रहा था. राम नेवल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कश्मीरिया निवासी बाबी, बृजेश, अभिषेक, अजय और विजय भी आए थे. ये पांचों नदी में नहाने चले गए जहां नदी में डूब गए. नदी में पांच लोगों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. घाट पर खड़े लोग चीख पुकार करने लगे. नदी में युवकों को डूबता देख असहाय लोग किनारे खड़े रहे. युवकों को डूबता देख एक नाविक ने अपनी जान जोखिम में डाल कर दो लोगों की जान बचा ली.

नहाते समय हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, जब चिता को जलाया जा रहा था तब ये पांचों लोग एक नाव से नदी में घूमने चले गए. नाव के सहारे ये सभी बालू के एक टीला के पास पहुंचे और वहीं नहाने लगे. नहाते समय अचानक पांचों पानी के एक भंवर में फंस गए. पानी के भंवर में पांचों युवक डूब गए.

नाविक ने बचाई जान

पानी में युवकों को डूबता देख नाविक ने भी नदी में छलांग लगा दी. नाविक त्रिभुवन मांझी ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बाबी और बृजेश कुमार को बचा लिया. नाविक ने अन्य लोगों को भी बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. जबकि तीन अन्य युवक डूब गए.

दो लोगों के मिले शव

नदी में युवकों के डूबने की खबर मिलते ही टांडा एसडीएम और कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी भी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की सहायता से डूबे हुए लोगों की तलाश की गई. पुलिस ने अब तक अभिषेक और विजय का शव बरामद कर लिया है जबकि अजय की तलाश जारी है. टांडा कोतवाल ने बताया कि दो शव बरामद हुआ हैं. तीसरे की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button