ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
उत्तरप्रदेश

बाल गृह में अनाथ बच्चों के साथ बरबरता, सामने आया केयरटेकर का वीडियो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बरेली मोड़ स्थित राजकीय बाल ग्रह एक बार फिर से विवादों में घिर गया है. यहां 13 अनाथ बच्चों के साथ क्रूरता की गई है. बच्चों के साथ की गई क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल हुए वीडियो में केयरटेकर पूनम गंगवार बच्चों को डंडे से पीटती, थप्पड़ मारती और उनके कान खींचती नजर आ रही है. इस राजकीय बाल गृह में इस तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है.

जिला पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित ने बताया कि यह घटना सितम्बर 2024 की है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को इस पूरे प्रकरण की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद उन्होंने लखनऊ तक पत्राचार किया और तमाम शिकायतें की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब जाकर उन्होंने घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और वो वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने आनन फानन में मामले की जांच करवाई. इसके बाद अनाथ बच्चों पर अत्याचार करने वाली केयरटेकर की सेवा समाप्त करने करने के निर्देश दिए. साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.

शिकयत दर्ज होने के बाद भी मामले को दबाया गया

वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से बच्चों के साथ की गई मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न की को देखा जा सकता है. इससे आमजन में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि साल 2024 में शिकयत दर्ज होने के बाद भी मामले को दबाया गया और जिला प्रोविजन अधिकारी ने राजकीय बाल ग्रह की केयरटेकर पर कार्रवाई नहीं की.

जानकारी के अनुसार, केयरटेकर पर इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि वो विभाग से संबंधित एक अधिकारी की खास है. विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले में आंख बंद किए रहे और अनाथ बच्चों के साथ अत्याचार, जुल्म और ज्यादती की जाती रही.

नोट- वीडियो लगाने लायक नहीं है इसलिए खबर में उसे नहीं रखा गया है.

Related Articles

Back to top button